Free Blog कैसे बनाएं ? A to Z Complete Guide {2021}

 Free Blog Kaise Bnaye Step By Step Full Guide In Hindi (2021)

Blog Kaise Banaye Hindi Me : 

दोस्तों क्या आप भी ऑनलाइन Blog या वेबसाइट बनाकर पैसे कमा

Free Blog Kaise Bnaye Step By Step Full Guide In Hindi (2021)


ना चाहते हैं तो आज इस Post में हम जानेंगे कि फ्री ब्लॉग/साइट  कैसे बनाये और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएँ ?

इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? सर्च करने वालों की संख्या काफी तेज़ी से बढ़ी है और अब लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के नए - नए तरीके खोज रहे हैं और काफ़ी तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं और कई लोग तो इंटरनेट से लाखों रूपये कमा भी रहे हैं ।

वैसे तो इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के कई जरिये हैं लेकिन ब्लॉग्गिंग उन सबसे Best तरीका है । मेरी आज की पोस्ट गूगल पर फ्री Blog कैसे बनाये उन लोगों के लिए है जो जानना चाहते हैं कि Free Blog कैसे बनाते हैं. आज में फ्री वेबसाइट कैसे बनाये Step By Step पूरी जानकारी देने वाला हूँ ।

ब्लॉग क्या है ?

Blog बनाने से पहले आपके दिमाग में यह बात जरूर आई होगी कि Blog Kya Hai ? तो In Short आपको बता दूं कि -ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट है जहाँ Every Field से रिलेटेड नॉलेज को Post के रूप में इंटरनेट के माध्यम से सभी तक पहुंचाया जा सकता है और आप ब्लॉग्गिंग के माध्यम  से पैसे भी कमा सकते हैं । 

यदि आप ब्लॉग्गिंग के बारे में ओर अधिक जानना चाहते हैं तो हमारी ब्लॉग क्या है ? ब्लॉग्गिंग कैसे करे ?  पोस्ट जरूर पढ़ें और फिर ब्लॉग बनाने के बारे में जाने ।

गूगल पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये

ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास थोड़ी बहुत बेसिक नॉलेज होना चाहिए जैसे - प्रोग्रामिंग Langauge HTML, CSS, & Basic कंप्यूटर नॉलेज etc. लेकिन यदि आपके पास इन सबकी जानकारी नहीं है तो भी Don't Worry आप फ्री में गूगल से आसानी से ब्लॉग बना सकते हैं वो भी 5 Min में ।

वैसे तो फ्री ब्लॉग बनाने के लिए इंटरनेट पर कई प्लेटफार्म मौजूद है इनमें से कुछ साइट्स नीचे है -


1. Blogger.com

2. Wordpress.com

3. Tumbler.com

4. Wix.com

5. Weebly.com


दुनिया के सबसे ज्यादा Blog Wordpress पर Hosted है । वर्डप्रेस फ्री होने के साथ - साथ Paid भी हैं क्योंकि यदि आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाते हो तो आपको होस्टिंग के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं जो जाहिर सी बात है बहुत महंगी होती है । 


लेकिन यदि आप वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग बनाते हो हॉस्टिंग नहीं लेते, तो आप वर्डप्रेस के कई एक्स्ट्रा फीचर्स का उपयोग नहीं कर पाएंगे जबकि फ्री ब्लॉग बनाने के लिए ब्लॉगर बेहतर प्लेटफार्म है क्योंकि ब्लॉगर पर आपको डोमेन, होस्टिंग, टेम्पलेट etc सब फ्री मिल जाता है । ब्लॉगर पर आपको किसी भी प्रकार से पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है । 


जब भी कोई नया Blog बनाता है तो वह पैसे Invest नहीं करना चाहता है इसलिए Blogger आपके लिए सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है लेकिन यदि आप पैसे Invest कर सको तो आपको वर्डप्रेस पर  ही Blog बनाना चाहिए ।


Blogger Kya Hai ( What is Blogger )

दोस्तों यदि आप ब्लॉगर पर Blog बनाने जा रहे हो तो ब्लॉगर पर Blog बनाने से पहले ये जानना भी जरूरी है कि Blogger क्या है ? ब्लॉगर के Feature क्या - क्या है । ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने से आपको क्यों बेनिफिट है तो चलिए जानते हैं कि Blogger Kya Hai -


ब्लॉगर गूगल के ही द्वारा प्रोवाइड की गई एक फ्री सर्विस है जहाँ पर फ्री ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर लोगों तक नॉलेज शेयर की जा सकती है । अब हम जानते हैं कि ब्लॉगर के कुछ फीचर्स के बारे में - 


फ्री डोमेन - 

ब्लॉगर ब्लॉग आपको फ्री डोमेन Provide करवाता है जिसकी पहचान blogspot.com के रूप में होती है । myblog.blogspot.com ब्लॉगर Domain का एक उदाहरण है ।


फ़्री होस्टिंग - 

ब्लॉगर फ्री होस्टिंग सर्विस है जो कि गूगल के द्वारा Provide की गई है । ब्लॉगर पर होस्टिंग के लिए आपको एक रुपया भी खर्च करने की जरूरत नहीं है ।


फ्री थीम्स

ब्लॉगर पर कई फ्री ब्लॉगर थीम्स दी गई है जिन्हें आप अपने Blog में लगा सकते हैं । साथ ही ब्लॉगर के लिए कई साइट्स भी फ्री थीम्स देती हैं जहाँ से आप फ्री थीम्स डाउनलोड करके अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं या फिर कोई प्रोफेशनल Look वाली थीम खरीद करके भी ब्लॉग में लगा सकते हैं ।


Free Blog Kaise बनाये Step By स्टेप 

अभी आपने जाना कि ब्लॉग क्या है ? और ब्लॉगर क्या हैं ? तो चलिए अब जानते हैं कि फ्री ब्लॉग कैसे बनाते हैं. यदि आप सोचते हैं कि ब्लॉग बनाना बहुत मुश्किल काम है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है मैंने यहाँ ब्लॉग कैसे Banaye बनाये स्टेप By स्टेप जानकारी दी है -


1. सबसे पहले Blogger.com पर जाएँ ।


2. अब क्रिएट a ब्लॉग पर क्लिक करें ।


3. अब गूगल Id से लॉगिन करें ।


4. इसके बाद क्रिएट न्यू ब्लॉग के ऑप्शन पर क्लिक करें ।


5. अब आपके सामने एक Pop up Window ओपेन होगी जहाँ आप अपने ब्लॉग की डिटेल्स डालें ।



Title

यहाँ आपको ब्लॉग का नाम लिखना है जिस नाम से आपको ब्लॉग बनाना है ।


Address

यहाँ आपको एक ऐसा Address डालना है जो पहले किसी ने नहीं डाला हो । अगर आपने जो Address डाला वह Valid है और पहले किसी और ने उस नाम से ब्लॉग़ नहीं बनाया हुआ है तो वह एक मैसेज शो करेगा - " This blog address is available" मतलब आपने जो ब्लॉग Address डाला है उस नाम से आप ब्लॉग बना सकते हैं ।


Template

इसके बाद आपको एक बेस्ट प्रीमियम लुक वाली टेम्पलेट सेलेक्ट करनी है । ये ब्लॉग की डिज़ाइन होती है कि आपका ब्लॉग कैसा दिखेगा । इसे आप बाद में चेंज भी कर सकते है। 


6. इसके बाद क्रिएट बटन पर क्लिक करे ।


दोस्तों इस तरह से आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जायेगा । 


आपको जिस भी विषय में इंटरेस्ट और नॉलेज है उसी से रिलेटेड ब्लॉग बनाकर अच्छी Qaulity कंटेंट वाली पोस्ट करें । जैसे ही आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आने लगेगा तो आप एडसेंस के Ads लगाकर ऑनलाइन एअर्निंग शुरू कर सकते है ।


मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनायेल

दोस्तों सभी के पास लैपटॉप या PC हो यह संभव नहीं हैं और मेरे पास भी नहीं हैं । मैं खुद भी मोबाइल फ़ोन - realme 5 Pro से ही ब्लॉग्गिंग करता हूं । मेरा ब्लॉग 99bihare.xyz मैंने पूरा ही मोबाइल से बनाया है और डिज़ाइन भी इसी मोबाइल से किया है ।


कई लोगों के मन में डाउट होता है कि मोबाइल से कैसे ब्लॉगिंग होगी, किस प्रकार से हम ब्लॉग को मैनेज करेंगे

बस आपको जो ऊपर ब्लॉग बनाने की Steps बताई गई है उन्हें ही फ़ॉलो करें क्योंकि लैपटॉप और मोबाइल से ब्लॉग बनाना एक जैसा ही है ।

I hope अब आप समझ गए होंगे कि मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएँ ।

लेकिन आपको बता दूं दोस्तों मैंने अभी तक एक बार भी अपने ब्लॉग में डिजाइनिंग और कॉडिंग  के लिए pc या लैपटॉप  का उपयोग  नहीं किया है । जिस दिन में ब्लॉग  के लिए लैपटॉप खरीद लूंगा यहाँ इसी पोस्ट  में अपडेट  करके आपको जरूर बताऊँगा ।


मोबाइल  से ब्लॉग  बनाने में कोई दिक्कत नहीं होती अगर आप मोबाइल  से ब्लॉग  कैसे बनायें सर्च  कर रहे हैं तो आपको कहीं ओर जाने की आवश्यकता नहीं हैं । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ